Operation Valentine: वरुण तेज की पहली हिन्दी फिल्म से फैंस होंगे सरप्राइज, दिखेगा एक्शन का भरपूर डोज

Operation Valentine: फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन में वरुण तेज शानदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्शन का डोज देखने को मिल सकता है।
आपरेशन वेलेंटाइन जल्द होगी रिलीज
आपरेशन वेलेंटाइन जल्द होगी रिलीजweb

रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली : Operation Valentine: टॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण तेज नवंबर में शादी करने के लिए तैयार हो चुके हैं। ये रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में बंधन में बंधने जा रहे हैं। अभिनेता की शादी होने के बाद वे एक हाई एक्शन फिल्म करने वाले हैं । यह फिल्म भारतीय वायु सेना से आधारित होने जा रही है । वहीं मूवी में शानरार किरदार देखने को मिल सकता है। अभिनेता ने 91वें वायुसेना दिवस के अवसर पर अपनी शानदार फिल्म आपरेशन वेलेंटाइन का पोस्टर जारी कर फैंस को खुश कर दिया है।

फिल्म को जल्द किया जाएगा रिलीज

माना जा रहा है कि फैंस को शानदार फिल्म देखने को मिल सकती है। यह फिल्म आठ दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। फिल्म का पोस्टर अभिनेता द्वारा अकाउंट पर शेयर किया गया है। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म हिंदी के अलावा तेलगु भाषा में आने वाली है।

पहली फिल्म के लिए तैयार हैं वरुण तेज

ये वरुण तेज पहले हिन्दी फिल्म करने के लिए तैयार हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना में पायलट के तौर पर देखा गया है। मानुषी छिल्लर भी एक शानदार आफिसर की भूमिका करने वाली है। हिंदी और तेलुगु में शूट होने वाली फिल्म मे शानदार एक्शन का डोज देखने को मिलने जा रहा है।

फिल्म का ट्रेलर का बेसब्री से है इंतजार

पोस्टर जारी होने के साथ ही फिल्म का ट्रेलर को लेकर काफी समय से इंतजार हो रहा है। इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा भी निर्देशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने फिल्म को शानदार तरह से लिखा है। 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनैसां पिक्चर्स के संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित और नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म होने वाली है।वरुण तेज ने अपनी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था । इन फोटोज में अभिनेता की बात करें तो वे अपनी पत्नी लावण्या त्रिपाठी के साथ शानदार लुक में दिख रहे थेॉ। वरुण ने जहां कैजुअल शर्ट और काली जींस में नजर आ रहे थे। वहीं, लावण्या ने सूट पहना हुआ था।

Related Stories

No stories found.