
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने हाल ही में आई वेब सीरीज ' सुल्तान ऑफ दिल्ली ' से अपना ओटीटी डेब्यू किया डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज को दर्शकों का रिस्पांस मिला, वेब सीरीज के कुछ सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। जिसमें से मेहरीन पीरजादा के एक सीन पर भी दर्शकों के रिस्पांस आने शुरू हुए और उस रिस्पांस में उन्हें ट्रोल किया गया। एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने कहा, ' सीरीज के एक सीन में मेरे किरदार के साथ मैरिटल रेप दिखाया गया है, जिसे सोशल मीडिया ट्रोल ने सेक्स सीन कह दिया। एक्ट्रेस ने पोस्ट के माध्यम से रिएक्ट करते हुए अपना दुख जाहिर किया, एक्ट्रेस ने दुख जाहिर करते हुए कहा की स्टोरी की डिमांड पर हमें उसे किरदार में आना पड़ता है।
वेब सीरीज के सीन पर क्या बोली मेहरीन ??
मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी वेब सीरीज "सुल्तान का दिल्ली" के मैरिटल रेप को सेक्स सीन कहने पर मेहरीन पीरजादा ने ट्वीट कर लिखा कि "मैंने हाल ही में वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। उम्मीद है कि फैंस ने इस वेब सीरीज को पसंद किया होग। वेब सीरीज में जिस तरह के सीन है वह स्क्रिप्ट और स्टोरी की डिमांड पर किये गए हैं.
दुखी मन से मेहरीन ने महिलाओं के लिए कहा-
मेहरीन आगे कहती हैं की ' सुल्तान ऑफ दिल्ली ' में एक ऐसे सीन को लेकर सोशल मीडिया पर मुझे ऐसा ट्रोल किया गया, जिसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैरिटल रेप जैसे गंभीर मुद्दे को कुछ मीडिया ने सेक्स सीन बताया है, जब की ये एक गंभीर मुद्दा है, जिससे वर्तमान में दुनिया भर की कई महिलाएं इस समस्या से जूझ रही है। मैं हैरान हूं कि मीडिया और सोशल मीडिया पर लोगों ने जिस तरह से इसे उठाया है, इन लोगों को समझना चाहिए कि घर पर उनकी भी बहन और बेटियां हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि, कभी किसी के साथ इस तरह का आघात ना हो। महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है।
एक्ट्रेस ने की निर्देशक की तारीफ-
मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ' सुल्तान ऑफ दिल्ली ' के कुछ सीन के ट्रोलिंग के बाद मेहरीन ने मिलन लूथरिया की तारीफ करते हुए कहा की निर्देशक ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि, सब कुछ प्रोफेशनली हो। हर सीन को प्रोफेशनल ढंग से शूट किया गया है।बतौर आर्टिस्ट में हमेशा अपने दर्शकों को अपना बेस्ट दूंगी।