neetu-kapoor-shares-emotional-note-on-rishi-kapoor39s-first-anniversary
neetu-kapoor-shares-emotional-note-on-rishi-kapoor39s-first-anniversary

ऋषि कपूर की पहली बरसी पर पत्नी नीतू कपूर ने शेयर किया भावुक नोट

मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर को गुजरे आज एक साल हो गया है, लेकिन आज भी हर किसी के लिए यह यकीन करना मुश्किल है कि ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं। अपने शानदार अभिनय और बिंदास एवं कूल और हंसमुख स्वभाव की वजह से ऋषि कपूर आज भी अपने चाहनेवालों के दिलों में जिन्दा हैं। शुक्रवार को ऋषि कपूर की पहली बरसी पर उनकी अभिनेत्री पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है और इसके साथ ही उन्होंने ऋषि कपूर को याद करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा है। नीतू ने लिखा-'‘पिछला साल पूरी दुनिया के लिए बहुत दुःख और उदासीभरा रहा है, लेकिन हमारे लिए थोड़ा ज्यादा था, क्योंकि पिछले साल हमने उन्हें खो दिया। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हमने उनके बारे में बात न की हो, उन्हें याद ना किया हो क्योंकि वह हमारे अस्तित्व का हिस्सा थे। कभी उनकी बुद्धिमान सलाह, कभी उनकी बातें। होठों पर पर मुस्कान लिए हमने उन्हें पूरे साल सेलिब्रेट किया, क्योंकि वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। हमने यह स्वीकर कर लिया है ज़िंदगी उनके बिना अब वैसी कभी नहीं रहेगी..लेकिन ज़िन्दगी आगे बढ़ेती रहेगी!' नीतू कपूर द्वारा शेयर किये गए इस भावुक पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं और नीतू की इस पोस्ट के जरिये ऋषि कपूर को श्रंद्धाजलि दे रही हैं। गौरतलब है, ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था। नीतू कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.