नवाजउद्दीन के किरदार ने 'हड्डी' वेब सीरीज में मचाया तहलका, रोचक है वेब सीरीज की कहानी

नवाजउद्दीन सिद्दकी ने फिल्म हड्डी में किन्नर का शानदार किरदार निभाया है, वहीं इस वेब सीरीज की कहानी किन्ररों पर आधारित है, जिसमें राजनेता की भूमिका भी नज़र आती है।
हड्डी मे नवाज ने किया कमाल
हड्डी मे नवाज ने किया कमालweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | नवाजउद्दीन की फिल्म रिलीज के बाद चर्चा में बनी हुई है, यह फिल्म किन्नरों पर बनाई गई है। इससे पहले सुष्मिता की ताली भी काफी फेमस हुई है। हड्डी फिल्म में जहा एक तरफ नवाज़जुद्दीन सिद्दकी किन्नर की भूमिका में नज़र आ रहे है, वही दूसरी तरफ उन्हें अनुराग कश्यप सहित अन्य सित्रा भी बतौर विल्लन खूब बढ़िया एक्टिंग करते नज़र आये है।

हड्डी में नवाजउद्दीन का किरदार है खास

हड्डी उत्तर भारत (North India) में रहने वाले हरि के हरिका बनने को लेकर कहानी है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी किस तरह से एक ट्रांस महिला बनते है उसके बाद किस तरह से किन्नरों का जीवन यापन करते है, यह सब आपको एक अलग हे दुनिया से मुखातिब करता है। कहानी को सत्य घटनाओं पर दर्शाया गया है, इस कहानी में किन्नरों के जीवन और उसमे राजनीति के एंगल को बखूभी दिखाया गया है।

Related Stories

No stories found.