nasruddin-shah-admitted-to-hospital-complains-of-pneumonia
nasruddin-shah-admitted-to-hospital-complains-of-pneumonia

नसरुद्दीन शाह अस्पताल में भर्ती, निमोनिया की शिकायत

दिग्गज फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह को निमोनिया की शिकायत के बाद मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके फेफड़ों में निमोनिया का एक पैच है। जिसकी जांच के लिए ही उन्हें 2 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नसरुद्दीन शाह की तबियत पिछले कुछ दिनों से काफी ख़राब चल रही थी। लेकिन अब उनकी तबियत में सुधार है और कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। वहीं उनके तमाम चाहनेवाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। 70 के दशक के जाने माने थियेटर व फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी क्लासिक एक्टिंग के चलते इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है। वह 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। नसीरुद्दीन शाह ने हीरो हीरालाल, त्रिदेव, विश्वात्मा, चमत्कार,कभी हां कभी ना, मोहरा, सरफरोश, मकबूल, ओमकारा, इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कृष जैसी कमर्शल फिल्मों में भी काम किया है। नसीरुद्दीन शाह को फिल्म स्पर्श, पार और इकबाल के लिए नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है।इसके अलावा वह पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं। नवाजुद्दीन शाह ने दर्शकों दिलों में खास जगह बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in