my-bollywood-career-shone-because-of-tv-industry-mrunal-thakur
my-bollywood-career-shone-because-of-tv-industry-mrunal-thakur

टीवी इंडस्ट्री के कारण चमका मेरा बॉलीवुड करियर-मृणाल ठाकुर

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हिंदी सिनेमा में अपने बढ़ते करियर का श्रेय छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री को दिया। मृणाल ने आईएएनएस के साथ बातचीत में खुद को भाग्यशाली एक्टर बताते हुए कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बेहतरीन मौके मिले। आज मैं जहां हूं, उसका पूरा श्रेय टीवी इंडस्ट्री को जाता है, क्योंकि मैंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने 2012 में मुझसे कुछ कहते हैं.. ये खामोशियां सीरियल से अपनी एक्िंटग की शुरूआत की थी। लेकिन उनको लोकप्रियता कुमकुम भाग्य से हासिल हुई। बाद में उन्होंने लव सोनिया से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। जिसके बाद वह सुपर 30, बाटला हाउस और धमाका जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं। इस बारे में चर्चा करते हुए कि उनके लिए एक भूमिका से जुड़ना और अलग होना कितना मुश्किल या आसान है, इस पर मृणाल ने कहा, यह बहुत मुश्किल है क्योंकि एक्िंटग बाहर की क्रिया नहीं है, यह आंतरिक भावना है। आपको स्क्रीन पर कई इमोशन्स से गुजरना पड़ता है। मृणाल अपनी फिल्म जर्सी को लेकर खूब चर्चाओं में है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो साल 2019 की तेलुगु फिल्म की रीमेक है। --आईएएनएस पीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in