Mumbai Diaries और Yaatris ओटीटी पर जल्द मचाएगी धमाल, इन अभिनेताओं की एक्टिंग जीत लेगी फैंस का दिल

मुंबई डायरीज औऱ यात्रिस जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मुंबई डायरी को 26/11 आतंकवादी हमले पर बताया गया है। दूसरी तरफ यात्रिस की स्टोरी परिवार पर आधारित है ।
ये दो वेबसीरीज मचाएगी धमाल
ये दो वेबसीरीज मचाएगी धमालWEB

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: वेबसीरीज को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कुछ समय में दो शानदार वेबसीरीज रिलीज होने वाली है, जिसकी स्टोरी काफी आपको प्रभावित करने वाली है। ये दोनों ही वेबसीरीज काफी अलग अलग विषय पर आधारित है। 'मुंबई डायरी' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। जो कि 2008 में मुंबई में होने वाले आतंकवादी हमले पर आधारित है। वहीं दूसरी तऱफ संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार कलाकारों की फिल्म यात्रीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें निर्देशन हरीश व्यास की फिल्म 'यात्रिस' का निर्देशन कर रहे हैं, वहीं इसका सोमवार को रिलीज हो गया था। इस फिल्म में रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, अनुराग मल्हान और अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

Mumbai Diaries 2 का फैंस को बेसब्री से है इंतजार

Mumbai Diaries के दूसरे सीजन को लेकर जानकारी शेयर की है। वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' का फैंस काफी लंबे समय से इतंजार कर रहे थे। सीरीज 'मुंबई डायरीज' मुंबई 26/11 की कहानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में होने वाले टेरारिस्ट हमले वाली वास्तविकता पर बनाई गई है। लेकिन इस सीरीज को लोगों से बहुत प्यार मिला है। 'मुंबई डायरीज' को लेकर हर कोई एक्साइटेड लग रहा है। वेबसीरीज को प्राइम वीडिया पर रिलीज किया जाना है। निखिल आडवाणी की वेब सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना के अलावा साथटीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी लीड रोल करते दिखाई देंगे। लोगों को कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना का शानदार काफी अच्छा लग रहा है।

Yaatris की कहानी परिवार पर है आधारित

यह फिल्म परिवार के अलावा यात्रा र बैस्ड है जो काफी रोचक होने वाला है। इस अवसर फिल्म के कलाकारों ने जहां अपनी जीवन में पहली बार यात्रा को लेकर किस्सा साझा किया था। फिल्म ‘यात्रिस’ की कहानी रघुबीर यादव का किरदार सबसे खास माना जा रहा है। जो अपने परिवार को लेकर थाइलैंड घूमने के लिए जाने वाले हैं।

Related Stories

No stories found.