
नई दिल्ली - 11 अगस्त रफ़्तार डेस्क - आज देशभर के सिनेमाघरों में अभिनेता अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की लम्बे समय से प्रतिक्षित फिल्म "OMG 2" को रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म साल 2012 में आई परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म "OMG" का सिक्वल है धार्मिक आडंबरों पर बनी उस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, जब "OMG - 2" का ट्रेलर निकाला गया था तो लोगों के बीच ये प्रश्न उठ रहा था कि क्या ये फिल्म "OMG" जितना दर्शकों के बीच पसंद की जायेगी या नहीं. ये सवाल इसलिए भी उठाये गये क्योंकि रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म के कई सीन को लेकर सवाल उठाये और बाद में उसे A सर्टिफिकेट दे दिया.
लेकिन जब हम "OMG-2" देखकर सिनेमा हॉल से निकलते हैं तो ये सारे सवाल भूल जाते हैं. जिस प्रकार निर्देशक अमित राय की यह फिल्म धार्मिक कुरितियों पर ठीक उसी प्रकार से हमला बोलती हुई दिख रही है जिस प्रकार हमने "OMG" में देखा था. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि फिल्म में कोई कमी नहीं है, फिल्म देखते हुए सेंसर बोर्ड के करवाए हुए बदलाव साफ़ नजर आते हैं जो कि फ्लो में थोड़े अटपटे से भी लगते हैं, लेकिन फिल्म की कहानी जो कहना चाहती है, वो सारी कमीयों पर थोड़ा भारी पड़ती है.
कहानी क्या है
फिल्म OMG 2 एक भक्त की कहानी है, जिसका नाम कांती शरण है जिसकी महाकाल मंदिर के बगल में एक पूजा सामग्री की दुकान है जिसके किरदार को पंकज त्रिपाठी ने निभाया है, उसका एक छोटा सा परिवार है जिसमें उसकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं. उसके बेटे का नाम विवेक है. उसको हस्तमैथुन की बुरी आदत है, जिसके कारण वह स्कूल से निकाला जाता है और खुदकुशी करने की कोशिश करता है, परंतु वह शिव के दूत द्वारा रोका जाता है.
कांति शरण को शिव के दूत के सहयोग से हिम्मत मिलती है और वह अपने बेटे के भविष्य को अंधकार में डालने के लिए जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन और उसके बेटे को यौन शक्ति वर्धक के नाम पर भ्रामक दवाइयां देने वाले झोला छाप डॉक्टरों, वैद्यों के खिलाफ केस कर देते हैं. एक लंबे कोर्ट रूम ड्रामा में शामिल होते हैं. इससे उनके परिवार की बदनामी को खत्म करने में मदद मिलती है और वे सच्चाई की ओर आगे बढ़ते हैं।
अभिनय कैसा है -
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों ने अभिनय किया जो अपने अभिनय कला के लिए मशहूर है, पंकज ने हर बार की तरह इस बार भी अपना कला से दर्शकों का दिल जीता हैं और अक्षय कुमार का किरदार कहानी में एक दैवीय शक्ति का है और वो पहली फिल्म की ही तरह इस बार भी स्क्रीन पर छा जाते हैं. बात करे यामी की तो वो एक बार फिर साबित करती की वो कितनी सुलझी हुई कलाकार है. गोविंद नामदेव, पवन मल्होत्रा, बिजेंद्र काला और अरुण गोविल हमेशा की तरह अपने सपोर्टिंग किरदारों को पूरी संजीदगी निभाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म – OMG-2
डायरेक्टर – अमित राय
एक्टर- अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल, यामी गौतम, पवन मलहोत्रा, राजेंद्र काला आदि.
हमारी रेटिंग- 3.5/5
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in