Mission Raniganj Collection: मिशन रानीगंज का दर्शकों पर नहीं चला जादू, बाॅक्स ऑफिस पर कम हुआ कलेक्शन

Mission Raniganj Collection:अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानींगज का बाॅक्स आफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं हुआ है। जिसकी वजह से फिल्म पहले दिन कमाल नहीं कर सकी ।
मिशन रानीगंज का पहले दिन कम हुआ बाॅक्स आफिस कलेक्शन
मिशन रानीगंज का पहले दिन कम हुआ बाॅक्स आफिस कलेक्शन web

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। इस दौरान फैंस को फिल्म से काफी उम्मीद बढ़ गई थी। उनको लग रह था कि फिल्म पहे दिन से कमाल करने जा रही है। लेकिन फर्स्ट डे बाॅक्स आफिस कलेक्शऩ कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है। ये फिल्म की बात करें तो फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और काफी एक्साइटेड लग रहे थे। लेकिन फिल्म रिलीज होेने के पहले दिन ही दर्शकों पर जादू करने में कामयाब नहीं हो सकी। फिल्म की पहले दिन ही कुछ खास कलेक्शन नहीं हुआ है।

वीकेंड पर चलने की लगाई जा रही है उम्मीद

हालिया हिट ‘ओएमजी 2’ देने के बाद, अक्षय कुमार ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर हिट होने की पूरी उम्मीद लगाई ज रही थी। जो टीनू सुरेश देसाई के द्वारा निर्देशित हो चुकी है। फैंस को फिल्म से काफी उम्मीद लगा रहे थे के ये बाॅक्स आफिस पर धमाल मचाने वाली है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका । फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ये काफी कम माना जा रहा है।

वीकेंड पर कमाल करने की लगाई जा रही है उम्मीद

हालांकि वीकेंड पर फिल्स बाॅक्स आफिस पर कुछ कमाल कर सकती ह। लेकिन नहीं हो सका। फिल्म ने कुछ खास असर नहीं किया था। गौरतलब है कि ‘मिशन रानीगंज’ 55 करोड़ रुपये लगाकर बनाई गई है। लेकिन फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं हो पाई। शनिवार और रविवार को अच्छा कमाई करने में सफल होती है तो लागत को वसूलने में कामयाब हो सकती है। हालांकि देखन वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म फुकरे 3 और जवान के बीच ‘मिशन रानीगंज’ वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर सकती है।

किस स्टोरी पर आधारित है मिशन रानीगंज की कहानी

‘मिशन रानीगंज’ रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की स्टोरी पर आधारित बताई जा रही है। यानि कि फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है। जब बंगाल में रानीगंज में कोयला खदान में 65 खनिक मुसीबत में फंसे हुए थे। इस दौरान जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार उन सभी 65 लोगों क जीवन बचा लेता है। जिसके बाद जसवंत गिल को कैप्सूल गिल के तौर पर जाना जाता था।

Related Stories

No stories found.