makers-releases-new-look-of-39rrr39-on-junior-ntr39s-birthday
makers-releases-new-look-of-39rrr39-on-junior-ntr39s-birthday

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर मेकर्स ने जारी किया 'आरआरआर' से अभिनेता का नया लुक

सुरभि सिन्हा एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण,अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। फिल्म में आलिया भट्ट सीता के किरदार में नजर आयेंगी, जबकि जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम और राम चरण अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म से सीता के किरदार में अभिनेत्री आलिया भट्ट और अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में रामचरण का फर्स्ट लुक और अजय देवगन का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर जारी करने के बाद 'आरआरआर' के मेकर्स ने गुरुवार को जूनियर एनटीआर के 38वें जन्मदिन पर फिल्म से उनका नया लुक जारी किया है। फिल्म के इस नए लुक में जूनियर एनटीआर हाथ में भाला पकड़े हुए हैं और उनके चेहरे पर क्रोध नजर आ रहा है। उनका यह लुक बहुत दमदार है। जूनियर एनटीआर ने भी फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-'वह एक दिलवाला बागी है। इस रोल को निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे अपने जीवन के सबसे बड़े चैलेंजिंग रोल कोमाराम भीम को आपके सामने पेश करते हुए खुशी हो रही है।' उनके इस नए लुक को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं।' आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय, रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत। फिल्म 'आरआरआर' की कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' इसी साल 13 अक्टूबर को दुनिया भर में एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत दस भाषाओं में रिलीज होगी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in