Lucky Ali Birthday: बाॅलीवुड में गानों से लकी अली ने जीता लोगों का दिल, आज मना रहे 65वां जन्मदिन

लकी अली अपनी शानदार सिंगिंग के लिए बाॅलीवुड में काफी मशहूर हैं। उन्होंने लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना लिया था।
लकी अली का मना रहे 65वा जन्मदिन
लकी अली का मना रहे 65वा जन्मदिनLucky Ali

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| बाॅलीवुड के जाने माने सिंगर लकी अली की आवाज़ के आज भी लोग दीवाने हैं , लेकिन वह अब बाॅलीवुड से दूर हो चुके हैं। आज भी उनके फैंस लकी अली के गाने बहुत पसंद करते हैं। अपने गानों से वह आज भी संगीत के दीवानों की जुबान पर राज करते है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसे हे ख़ास बातें लकी अली के बारे मैं जानते है।

लकी अली बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर महमूद अली के बेटे हैं। उनके खानदान के ज्यादातर लोग फिल्म से संबंधित हैं। मीना कुमारी, उनकी मौसी बाॅलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं। लकी अली ने अपनी स्कूलिंग मसूरी स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, मुंबई स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और बैंगलोर स्थित बिशप कॉटन बॉयज स्कूल में पूरा किया था।

कई शादियां कर के भी अकेले ही रहे लकी अली

अपने गानों से लोगों को प्रभावित करने वाले लकी अली ने आपमें करियर के शुरूआती दौर से ही अपने गानों से लोगों के दिल पर राज करना शुरु कर दिया था। लेकिन अपने निजी जीवन में वह इतने सफल न हुए ,उन्होंने सबसे पहले न्यूजीलैंड की एक्ट्रेस मेघन जेन से शादी की, कुछ समय बाद ये रिश्ता टूट गया।। इसके बाद लकी अली की जिंदगी में पारसी समुदाय की अनहिता जीवन में आई। लेकिन ये रिश्ता भी असफल हो गया, इसके बाद लकी अली ने ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ से प्यार हो गया था। यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला

बॉलीवुड से इस वजह से छोड़ दी थी सिंगिंग

बता दें कि लकी अली बॉलीवुड से अलविदा लेकर गोवा में जीवन गुजार रहे हैं। हालांकि, वह अपने गानों के दम पर आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। बॉलीवुड छोड़ने की वजह की बात करें तो इस बारे में लकी अली ने साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कहा था कि अब बॉलीवुड बदल गया है। आजकल जो फिल्में बन रही है, उनमें प्रेरणा नहीं है, मेरे लिए बॉलीवुड में कुछ भी नहीं रखा हुआ है। अब्बा के गुजरने के बाद यहां मेरे लिए सब समाप्त हो गया।

Related Stories

No stories found.