'Laapata Ladies' ने रिलीज के पहले ही दुनिया भर में जीता दिल, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया कमाल

'लापता लेडीज' ने रिलीज के पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म में दिखाया गया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
लापता लेडीज को टोरंटो इटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया
लापता लेडीज को टोरंटो इटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गयाSocial Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| किरण राव के निर्देशन और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वहीं इस फिल्म ने रिलीज होने के पहले दुनियाभर में नाम कमा लिया है। जिसकी वजह से ये लगातार फेमस होना शुरू हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही लोगों को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया है।

लापता लेडीज में काॅमेडी सीन आपको लोटपोट कर देंगे। इस बीच फिल्म ने एक उपलब्धि हासिल की है। फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिसके बाद फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है।

किरण राव के निर्देशन द्वारा बनाई गई फिल्म 'लापता लेडीज' के ट्रेलर ने फैंस का दिल खुश कर दिया है। वे मूवी देखने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज के पहले ही फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होना भी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। 48वें एनुअल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होते ही लोगों ने फिल्म को बेहतर माना। फिल्म की काॅमेडी और शानदार एक्टिंग से हर कोई प्रभावित हो रहा है।

'लापता लेडीज' फिल्म में ग्रामीण इलाके की कहानी को दिखाया गया है। इस दौर में सिंपल स्टोरी पर मूवी देखना लोगों को काफी पसंद आता है। इस फिल्म में काॅमेडी, इमोशन के साथ एक्टिंग भी शानदार लग रही है। फिल्म को पहले से ही पूरा सपोर्ट मिला है, फिल्म को 5 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाना है, जिसका फैंस काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं।

पहले 'धोबी घाट' का किया था निर्देशन

निर्देशक किरण राव की ये दूसरी फिल्म है, उन्होंने धोबी घाट में सराहनीय निर्देशन किया था। इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव का एक साथ कम बैक माना जा रहा है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, स्क्रिप्ट को बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित बताया गया है, फिल्म में रवि किशन पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं।

'लापता लेडीज' की ट्रेलर में क्या है कहानी

लापता लेडीज के ट्रेलर की शुरुआत में काॅमेडी का डोज देखने को मिला है। फिल्म में नई नवेली दुल्हन गायब हो जाती है, जिसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए पति पुलिस थाना जाता है। अब पत्नी की तलाश शुरू होती है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- raftaar.in

Related Stories

No stories found.