
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चाओं में छा जाते हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है।एक बार फिर से प्रभाष आदिपुरुष फिल्म से लोगों के दिलों पर छाने को तैयार है। उनकी को-स्टार कृति सेनन इस फिल्म में नए अवतार में दिखाई देंगी।
प्रभाष श्रीराम का किरदार निभाते आएंगे नजर
ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष तब से चर्चा में है, जब इसका टीजर रिलीज हुआ था। यह फिल्म रामायण पर आधारित हैं। इस फिल्म का आज पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें कृति सेनन मां सीता का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें प्रभाष श्रीराम का तो, सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
सीता माता के इस लुक ने सबका ध्यान खींचा
बता दें कि रामनवमी पर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। हनुमान जयंती के दिन फिल्म में हनुमान का पोस्टर सामने आया था, तो वहीं आज मां सीता का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में कृति भगवा साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उनकी आंखें भी थोड़ी नम लगती हैं। आदिपुरुष में सीता माता के इस लुक ने सबका ध्यान खींचा है।