Khalnayak Premier: 30 साल बाद फिर आएगा 'खलनायक', बिना माधुरी दीक्षित के फिल्म होगी रिलीज

Khalnayak Premier Today: ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले ‘गदर’ को रिलीज करने के बाद इसके ओटीटी जी 5 और सिनेमाघरों में दर्शकों जुटाने के बाद यही प्रयोग फिल्म खलनायक के लिए हुआ है।
फिल्म खलनायक का प्रीमियर पोस्टर।
फिल्म खलनायक का प्रीमियर पोस्टर।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पुरानी सुपरहिट फिल्मों को फिर से रिलीज करने का चलन रफ्तार पकड़ रहा है। ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले ‘गदर’ को रिलीज करने के बाद इसके ओटीटी जी 5 और सिनेमाघरों में दर्शकों जुटाने के बाद यही प्रयोग फिल्म खलनायक के लिए हुआ है। आज शाम इस फिल्म का रिपीट प्रीमियर मुंबई में सितारों के साथ होगा। हालांकि इस दौरान फिल्म की मुख्य किरदार माधुरी दीक्षित मौजूद नहीं रहेंगी।

बल्लू बलराम का किरदार लोगों को पसंद

सुभाष घई ने कहा कि मैं लोगों से पूछता हूं कि 'खलनायक' क्यों पसंद हैं? कोई कहता है बल्लू बलराम का किरदार। किसी को चोली के पीछे का गाना, किसी को फिल्म का मनोरंजन तत्व पसंद आता है। मुझे दुख होता है की फिल्म की कहानी बल्लू बलराम की कहानी नहीं है। यह एक मां की कहानी है। फिल्म में जगजीत सिंह का गाया गाना है- ओ मां तुझे सलाम, तेरे बच्चे प्यारे तुझको, रावण हो या राम..! हम सबको लगता था कि यह गाना बड़ा हिट होगा, लेकिन लोगों का ध्यान ‘चोली के पीछे क्या है’ पर गया।

बार-बार फिल्म देखने पर मां की वेदना अच्छी लगती है

फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई बताते हैं कि अंतिम दृश्यों में जिस वक्त मां से पूछा जाता है कि तुम्हारा बेटा कैसा दिखता है तो वह चर्च में मां जीसस क्राइस्ट की तरफ इशारा करती है। आप सोचिए! जो दर्द की बातें थीं, वे कहीं निकल गईं। मुझे इसका रंज नहीं है, लेकिन बार-बार जब लोग फिल्म देखते हैं तो फिर उनको मां की वेदना अच्छी लगी, तभी तो फिल्म अच्छी लगी।

शाम 7 बजे होगी रिपीट प्रीमियर

'खलनायक' का रिपीट प्रीमियर फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों के साथ आज शाम सात बजे मुंबई के मलाड स्थित आईनॉक्स पीवीआर थियेटर में होगा। प्रीमियर में फिल्म के लीड एक्टर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, अलका याग्निक रहेंगे। अमेरिका में होने की वजह से माधुरी दीक्षित नहीं रहेंगी। फिल्म में संजय दत्त की मां का किरदार निभाने वाली राखी भी मौजूद नहीं रहेंगी। वह इन दिनों मुंबई के बाहर रह रहीं हैं।

रोहित शेट्टी बोले- सुभाष सर की एक भी फिल्म मिस नहीं की

एक्टर राजकुमार राव ने कहा कि फिल्म खलनायक में जब बल्लू बलराम अपने आने का ऐलान करता है, वह सीन बहुत विशाल और यादगार है। निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा कि मैंने सुभाष घई सर की एक भी फिल्म मिस नहीं की है। एक्टर आयुष्मान खुराना को फिल्म का गाना चोली के पीछे काफी पसंद है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.