Kamal Hasan Film: 'थग लाइफ' का टीजर हुआ रिलीज ,35 साल बाद कमल हासन मणिरत्नम के साथ करेंगे काम

साउथ और हिंदी फिल्म के फेमस एक्टर कमल हासन 7 नवंबर यानि आज मन रहे है। इस खास मौके पर उन्होंने फेन्स को एक अलग अंदाज में रिटर्न गिफ्ट दिया है। उन्होंने ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है।
35 साल बाद कमल हासन मणिरत्नम के साथ करेंगे काम
35 साल बाद कमल हासन मणिरत्नम के साथ करेंगे काम SOCIAL MEDIA

रफ़्तार डेस्क ,नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस एक्टर कमल हासन  ने अपने बर्थडे पर फेन्स को रिटर्न गिफ्ट दिया, उन्होंने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंटकर दी है। इतना ही बल्कि 35 साल बाद  कमल हासन मणिरत्नम के साथ काम कर रहे है। इस फिल्म का टाइटल 'थग लाइफ' है आप को बता दें, पहले इस फिल्म का नाम  'KH 234' रखा गया था ,पर अब ऐसे बदलकर 'थग लाइफ' रख दिया गया हैं।

सामने आया फिल्म का टीजर

इस फिल्म के पोस्टर की बात करें, तो पोस्टर में सब धुंधला सा नजर आ रहा है। उन्होंने खुद को कम्बल से ढाका हुआ है। हाथों पर पट्टियां बांधी हैं। लंबे बाल, आंखों में गुस्सा और कराटे का एक एक्शन परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटेरनेशनल और मद्रास टॉकीज द्वारा किया गया है।

Related Stories

No stories found.