
रफ़्तार डेस्क ,नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस एक्टर कमल हासन ने अपने बर्थडे पर फेन्स को रिटर्न गिफ्ट दिया, उन्होंने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंटकर दी है। इतना ही बल्कि 35 साल बाद कमल हासन मणिरत्नम के साथ काम कर रहे है। इस फिल्म का टाइटल 'थग लाइफ' है आप को बता दें, पहले इस फिल्म का नाम 'KH 234' रखा गया था ,पर अब ऐसे बदलकर 'थग लाइफ' रख दिया गया हैं।
इस फिल्म के पोस्टर की बात करें, तो पोस्टर में सब धुंधला सा नजर आ रहा है। उन्होंने खुद को कम्बल से ढाका हुआ है। हाथों पर पट्टियां बांधी हैं। लंबे बाल, आंखों में गुस्सा और कराटे का एक एक्शन परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटेरनेशनल और मद्रास टॉकीज द्वारा किया गया है।