Jaswant Singh Gill: जोश और जस्बे से लबरेज जसवंत गिल की कहानी, "मिशन रानीगंज" उनसे प्रभावित

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित जिन्होने ने कई लोगों की जान बचाकर बहादुरी और दिलैरी का प्रमाण दिया था।
जसवंत सिंह की शौर्य गाथा है मिशन रानीगंज
जसवंत सिंह की शौर्य गाथा है मिशन रानीगंजWeb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: अक्षय कुमार की अगली फिल्म मिशन रानीगंज जल्द ही रिलीज होने वाली है। जो एक माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की शौर्य गाथा है, जिन्होंने अपनी बहादुरी से 48 घंटे में 65 माइनर्स की जान बचाकर इतिहास रच दिया था। दरअसल, सन1989 में रानीगंज की महाबीर खदान में कोयले से बनी हुई चट्टानों को ब्लास्ट कर तोड़े जाने से वाटर टेबर की दीवार में क्रेक होना शुरु हो गया। ऐसे में कोयले की खदान में काफी लोग लोग फंस गए , जिनमे 65 लोगों को अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने जिन्दा निकला था।

यह रेस्क्यू मिशन अब तक के कोयला खदानों में हुए सबसे बड़े मिशन में से एक है।13 नवंबर 1989 को रानीगंज के महाबीर खदान (वेस्ट बंगाल) में कोयले से बनी चट्टानों को ब्लास्ट कर तोड़े जाने के दौरान वाटर टेबल की दीवार में क्रैक आ गया और पानी तेजी से इन दरारों से बहने लगा।इसमें 220 लोग मौजूद थे, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई।

रेस्क्यू ट्रेनिंग ली

जसवंत राहत ने बचाव की ट्रेनिंग ली हुई थी, जिसकी वजह से वे माइन में उतर गए। कई लोगों और सरकार के द्वारा भी इसको लेकर जमकर विरोध किया गया, लेकिन वे नहीं मान रहे थे,उन्होंने रेस्क्यू जारी रखा हुआ था। उनके दिए आइडिया से खदान में से एक-एक कर लोगों को बहार निकला और कैप्सूल की मदद से 6 लोगों की जान बचाई गई ।

जसवंत सिंह गिल पढ़ने में भी थे होशियार

जसवंत सिंह गिल ने खालसा कॉलेज, अमृतसर, पंजाब से बीएससी नॉन-मेडिकल 1959 की पढ़ाई की, उसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद, झारखंड से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक (1961-1965) किया। इसके अलावा उन्होंने खालसा कॉलेज से एलएलबी की भी पढ़ाई की थी , साल 2019 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।

साहस के हासिल किया पुरस्कार

जसवंत सिंह गिल की बहादुरी की वजह से उनको कई सारे अवार्ड से नवाजा गया। 1991 में जसवंत को भारत सरकार की तरफ से प्रेसिंडेट रामास्वामी वेंकटरमन के हाथों सिविलियन गेलेन्ट्री अवार्ड ' सर्वोंत्तम जीवन रक्षक पदक' मिला था। बाद में उन्ही के सम्मान में 16 नवंबर को रेस्क्यू डे घोषित किया गया। बेहतरीन सेवा की वजह से बात करें, तो इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, टाटा ग्रुप की तरफ से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के अलावा कई राज्यों तथा संस्थाओं द्वारा उनको पुरस्कृत किया गया है।

मिशन रानीगंज अक्टूबर में होगी रिलीज

फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली है। यह फिल्म टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में फिल्म बनाई गई है । 'मिशन रानीगंज' छह अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, फिल्म में अक्षर कुमार मुख्य भूमिका में दिखाए देंगे।

Related Stories

No stories found.