indian-mps-should-eat-only-vegan-food-pamela-anderson
indian-mps-should-eat-only-vegan-food-pamela-anderson

सिर्फ वीगन फूड ही खायें भारतीय सांसद: पामेला एंडरसन

मुम्बई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कनाडियाई अमेरिकी अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने भारतीय सांसदों को सिर्फ ईको फ्रेंडली वीगन फूड खाने और चमड़े के सामान का उपयोग छोड़ने के लिये खत लिखा है। वह पशुओं के कल्याण के लिये काम करने वाली संस्था पेटा के साथ मिलकर सांसदों को एक वीगन किट भी भेजेंगी। पामेला को मुख्य रूप से प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर पर सर्वाधिक बार छपने के लिये जाना जाता है। वह कई टीवी सीरीज में काम कर चुकी हैं तथा वह बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी हैं। पामेला पेटा के साथ मिलकर सांसदों को जो, किट भेजेंगी, उसमें वीगन फूड, गाउमा ब्राड का वीगन लेदर कार्ड होल्डर, सोफिट का सोया ड्रिंक, गुड डॉट का वेजीकन करी किट और एगलेस भुर्जी किट, गुडमिल्क का वीगन मेयो और अर्बन प्लैटर का शेड्डार चीज सीजनिंग भी होगा। पामेला ने पेटा की ओर से भारतीय सांसदों को खत भी लिखा है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया वे अपने संसदीय क्षेत्र में वीगन लाइफस्टाइल को बढ़ावा दें। उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे सिर्फ वीगन फूड ही खायें और चमड़े के सामान का इस्तेमाल न करें। पामेला ने कहा कि वह भारत को तब से प्यार करती हैं जब से वह बिग बॉस में शामिल हुई हैं और उन्होंने अपने मादा कुत्ते प्यारी को गोद लिया है, जो मुम्बई की एक निर्माणाधीन साइट पर मिली थी। --आईएएनस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in