Maharani 3: हुमा कुरेशी ने फैंस को दी खुशखबरी, 'महारानी 3' की रिलीज को लेकर शेयर किया अपडेट

हुमा कुरेशी ने महारानी 3 की शूटिंग का वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने फैंस को अपकमिंग महारानी 3 का रिलीज को लेकर संकेत दिया है। ये वेब सीरीज अगले साल रिलीज होने की संभावना है।
महारानी 3 की रिलीज का हुआ एलान
महारानी 3 की रिलीज का हुआ एलानweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क। तारला' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' फिल्म में हुमा कुरेशी को शानदार सफलता मिल चुकी है। वही वे अब अपनी वेब सीरीज महारानी 3 के लिए काफी चर्चा हो रही थी। वहीं हुमा कुरैशी की एक्टिंग ने महारानी में लोगों का दिल जूट लिया था। हुमा कुरैशी ने मूवी एक झलक कर फैंस का दिल खुश कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा किया है।

महारानी 3 की शूटिंग हुई समाप्त

तारला' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' सीरीज को लेकर हुमा कुरेशी को शानदार सफलता मिली। वे अब अपनी आने वाली वेब सीरीज महारानी 3 के लिए काफी चर्चा में हैं। "महारानी" उनका एक ऐसा प्रहस्त है, जिसे हर बार लोगों द्वारा खूब सराहा जाता है। हुमा कुरैशी ने अपने नही प्रोजेक्ट से सम्बंधित विडिओ अपलोड कर फैंस को एक बार फिर दिवाली का तोहफा दिया है।

हुमा कुरैशी ने पोस्ट से शेयर की जानकारी

हुमा कुरैशी ने पोस्ट शेयर करने के दौरान लिखा है कि, 'खत्म हो गई!! महारानी का सीजन 3... ये रही मेरी यात्रा। रानी भारती का किरदार निभाना मेरे करियर में एक वास्तविक गेम चेंजर है, मैं उनके किरदार को एक बार फिर से जीवंत करने का अवसर पाने के लिए आभारी हूं । घाटी में शेड्यूल करने के बाद, शो को श्रीनगर में पूरा किया गया!'

महारानी 3 अगले साल होगी रिलीज

'महारानी 3' एक राजनीतिक ड्रामा पर आधारित है। पहले दो सीजन के दौरान हुमा ने मुख्य भूमिका निभाई। शानदार एक्टिंग और बेहतरीन स्टोरी की वजह से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। लोग दोबारा हुमा को इस रोल में देखने के लिए तैयार हैं । हुमा उर्फ रानी भारती की ये सीरीज 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।

Related Stories

No stories found.