OTT Platform Ban in India : अश्लील कंटेंट पर सरकार का एक्शन, 18 OTT समेत 47 प्लेटफॉर्म को किया बैन

OTT Platforms Showing Obscene Content Banned In India : श्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने ब्लॉक कर दिया है।
ओटीटी बैन।
ओटीटी बैन।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने ब्लॉक कर दिया है। इनके अलावा 19 वेबसाइट, 10 एप (Google Play Store पर 7, Apple App Store पर 3) और इन प्लेटफॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए गए हैं।

अश्लीलता और दुर्व्यवहार का प्रचार नहीं करने पर जोर

मंत्रालय ने बार-बार 'रचनात्मक अभिव्यक्ति' की आड़ में अश्लीलता और दुर्व्यवहार का प्रचार नहीं करने के लिए प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया। हाल के निर्णय अन्य मंत्रालयों, विभागों और मीडिया एवं मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया।

बैन हुए ओटीटी प्लेटफार्म

ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम, शिकारी, खरगोश, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ़्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ़्लिक्स, प्राइम प्ले आदि शामिल हैं।

इस कानून के तहत कार्रवाई

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 67 और 67A के भारतीय दंड संहिता (IPC) की सेक्शन 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म को प्रतिबंधित किया गया है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in