Ganpath Trailer: 'गणपत' फिल्म का शानदार ट्रेलर हुआ जारी, बिग बी और टाइगर की जोड़ी उड़ा देगी फैंस के होश

Ganpath Trailer: फिल्म गणपत का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं। टाइगर श्राॅफ और कृति सेनन की जोड़ी भी फिल्म में कमाल करेगी।
गणपत का ट्रेलर हुआ जारी
गणपत का ट्रेलर हुआ जारीweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| फिल्म गणपत का ट्रेलर कमाल करने के लिए जारी हो गया है, वे शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें एक योद्धा के साथ फिल्म की शुरुआत होती है जो अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार में अंतर दिखाने वाला है। इसकी शुरुआत धमाकेदार तरीके से होती है, फिल्म में शानदार डाॅयलाग भी दिखाया है, जो इस मूवी को और शानदार बना रहा है। इस फिल्म में कृति सेनन भी धमाल मचाती नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका भी अहम होने वाली है। इसा ट्रेलर दो मिनट से अधिक का बताया जा रहा है। जो काफी धांसू है। स्टोरी में भरपूर एक्शन का डोज देखनो को मिल रहा है। वहीं एंटरटेनमेंट और फिल्म को कमाल करने के लिए अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।

गणपत के ट्रेलर की शानदार होती है शुरुआत

गणपत के ट्रेलर की शुरुआत की बात करें अलग तरह से होती है, जो काफी साल आगे का संसार है। जिसमें अमीर औऱ गरीबों में साफ तौर पर अंतर दिखाया गया है। वीहं इस दौरान गरीबों की दुनिया में देखा जाए तो अमीर शैतान एंट्री कर रहा है। वहीं वे कृति सेनन को अपने चंगुल में फंसा लेता है। इसके बाद गुड्डू से गणपत बनने का सिलसिला शुरु हो जाता है। वहीं टाइगर का एक्शन भी शानदार नजर आ रहा है। फिल्म में टाइगर श्राफ कमाल लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का एक्शन देखकर आप हीरोपंती से रिलेट कर सकते हैं।

दशहरा पर रिलीज होगी गणपत

फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल द्वारा किया गया है। इसके प्रोड्यूसर वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी है। 'गणपत' दशहरा के अवसर पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ये हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा में दर्शकों क मनोरंजन करने वाली है। टाइगर और कृति की बात करें तो ये जोड़ी भी धमाल मचाते हुए नजर आने वाली है। दोनों ने पहली फिल्म हीरोपंती के साथ डेब्यू कर करियर की शुरुआत किया था। टाइगर श्राॅफ पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शेयर करते नजर आने वाले हैं।

Related Stories

No stories found.