
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क|सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर 2001 में रिलीज हुई थी, इसका दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज किया गया। इसके अलावा तीसरे पार्ट आने में ज्यादा समय नहीं है, जानकारी के मुताबिक को गदर 3' 2025 में रिलीज किया जाना है। माना जा रहा है इसको 2025 के दौरान रिलीज किया जाएगा। वहीं इसकी रिलीज का ऐलान अगले साल होने की पूरी उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इसकी शूटिंग भी अगले साल शुरु होने की पूरी उम्मीद है।
फिल्म गदर 3 को लेकर खास जानकारी इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राणा भाटिया द्वारा दी गई है। उनके मुताबिक फिल्म के अगले पार्ट की कहानी को क्रेक किया जा चुका है। इसको लेकर तैयारी भी हो रही है। हालांकि इस फिल्म में स्टार कास्ट के लिए कुछ ऐलान नहीं किया गया है।