
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 ने इस साल बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया। सनी देओल की गदर 2 ने 500 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है। फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा ही रही थी कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी यह जलवा बिखेरने को तैयार हो गई हैं । जल्द ही गदर 2 को ओटीटी पर देखा जा सकेगा।
‘गदर 2: द कथा कंटिन्यूज़’ ने खूब सफलता हासिल की है। अब इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी दिखाया जाना है। प्लेटफॉर्म ने इसको लेकर अधिकारिक डेट की घोषणा भी कर दिया है। ज़ी5 ने पोस्ट में लिखा है कि “उलटी गिनती शुरू होती है! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है! भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में जी5 पर आ रही है! गदर 2 अब जी5 पर” .