
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | जब कम बजट की फिल्म बड़ी बजट की फ्लिम की लीग में शामिल होने की और बढ़ रही हो, तो सभी की नज़र उसी पर रहती है। ऐसा ही कुछ फुकरे 3 करने जा रही है। इससे पहले भी फिल्म के दोनों पार्ट बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर सफल फिल्म की फ्रेन्चाइसी में शामिल हो चुके है। अब तीसरा पार्ट भी कमाई करने में 'जवान' फिल्म को टक्कर देता दिख रहा है। इस फिल्म की ओपनिंग जवान से भी अच्छी लगी है, हैरानी की बात ये है, कि फिल्म में न कोई बहुत बड़ी स्टारकास्ट है, और न ही कोई महंगा बजट, बावजूद इसके एक दमदार कॉमिक स्क्रिप्ट के बूते फिल्म चौथे गियर में दौड़ रही है।
फुकरे 3, शाहरुख खान की मूवी को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रही है। सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी के सुपरहिट औऱ बाॅक्स ऑफिस पर लोगों का दिल जीतने के बावजूद फुकरे 3 का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। सभी को फिल्म की लाइट काॅमेडी काफी पसंद आ रही है। फिल्म में कलाकारों की काॅमिक टाइमिंग, स्क्रिप्ट और एक्टिंग शानदार है। सभी एक्टर्स फैंस की उम्मीद पर खरे उतरे हैं, फिल्म की रोचक कहानी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।
फुकरे 3 को शानदार रिस्पाॅंस मिल रहा है। चूचा और हनी की कहानी ऑडियंस को काफी हद तक इंप्रेस कर रही है। फिल्म को देखने के लिए हर कोई उतावला हो रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जादू चला दिया था। पहले दिन 8.82 करोड़ की कमाई, दूसरे दिन फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपये कमाई की। फुकरे 3 जमकर बिजनेस कर रही है। फिल्म ने 49.42 की बढ़त के बाद शनिवार के दिन 11.67 रुपये का कमाल का कलेक्शन किया है।फिल्म की स्टार कास्ट मेंऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह ने जबरदस्त एक्टिंग की है।
फुकरे 3 के दोनों पार्ट में शानदार एक्टिंग कर चुके अली फजल इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं है,उनके अलावा बाकी सेम स्टार कास्ट के साथ फुकरे 3 रिलीज हुई है।