filmmaker-sanjay-leela-bhansali-also-got-corona-infected-after-ranbir-kapoor
filmmaker-sanjay-leela-bhansali-also-got-corona-infected-after-ranbir-kapoor

रणबीर कपूर के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी हुए कोरोना संक्रमित

मंगलवार की सुबह ही युवा अभिनेता रणबीर कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। इस खबर को कन्फर्म किया था, उनकी माँ नीतू कपूर ने। वहीं अब बॉलीवुड से फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने से आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठीवाड़ी' की शूटिंग भी रोक दी गई हैं। वहीं संजय लीला भंसाली ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैं। संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद से फैंस उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं। गौरतलब है संजय लीला भंसाली पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठीवाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। वहीं अब रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद से फैंस को अभिनेत्री आलिया भट्ट की चिंता सता रही हैं।आलिया भट्ट पिछले दिनों बॉलीवुड के इन दोनों कलाकारों के संपर्क में थी। आलिया भट्ट ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग की थी, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी। इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठीवाड़ी' की भी शूटिंग कर रही थी। हालांकि अब तक आलिया भट्ट के कोरोना संक्रमित होने की किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के संपर्क में आने की वजह से आलिया ने खुद को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्वारंटाइन कर लिया हैं ।आलिया भट्ट के अलावा संजय लीला भंसाली हाल ही में अभिनेता अजय देवगन के संपर्क में भी आये थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in