Filmfare OTT Awards
Filmfare OTT Awardssocial media

Filmfare OTT Awards 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में पहुंचे, बॉलिवुड के कई बड़े सितारे

रविवार शाम ओटीटी अवार्ड 2023 की अनाउंसमेंट हो गई है।तो चलिए आपको बताते हैं किसने क्या अवार्ड जीता है।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क : सिनेमा घर के साथ-साथ आज के जमाने में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का यंग जनरेशन पर बहुत बड़ा क्रेज हम अक्सर अब सिनेमा घर छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिल्में सीरीज देखते रहते हैं। क्योंकि यह हमें सुविधाजनक भी लगता है फिल्म देखने के साथ-साथ हम घर के कई सारे काम भी कर लेते हैं। सिनेमा घर जाने और आने का खर्चा भी बच जाता है।

रविवार को हुआ ओटीटी अवार्ड का आयोजन

  रविवार देर शाम फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में हुआ,जिसमें कई सारे सितारे पहुंचे थे। इस अवॉर्ड में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को पुरस्कारों से नवाजा गया। रविवार को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 का चौथा एडिशन होस्ट किया गया। इस फिल्मफेयर अवार्ड्स में आलिया भट्ट ने एक बार फिर बाजी मारी। ‘डार्लिंग्स’ के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल एक्टर वेब ओरिजिनल का अवॉर्ड दिया गया, जिसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर अदाकारा ने शेयर की है।

इन वेब सीरीज को मिले अवार्ड

बेस्ट सीरीज- स्कूप

बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स)- ट्रायल बाइ फायर

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली)

बेस्टर एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल- मानवी गगरू (टीवीएफ ट्रिपलिंग)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल- अरुणाभ कुमार (पिचर्स 2)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल- शरनाज पटेल (ट्रपिलिंग सीजन 3)

बेस्ट कॉमेडी सीरीज- पिचर्स 2

 बेस्ट नॉन फिक्शनल सीरीज- सिनेमा मरते दम तक

ओटीटी फिल्मों को मिले अवॉर्ड

बेस्ट वेब फिल्म- सिर्फ एक बंदा काफी है

बेस्ट डायरेक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म- अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है)

बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म मेल- मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है)

बेस्ट एक्टर फिल्म मेल (क्रिटिक्स)- राजकुमार राव (मोनिका ओ माइ डार्लिंग)

बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल- आलिया भट्ट (डार्लिंग्स)

बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल (क्रिटिक्स)- शर्मिला टैगोर (गुलमोहर), सान्या मल्होत्रा (कटहल)

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in