Filmfare 2024 : 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए तैयार है बॉलीवुड, 28 जनवरी को गुजरात में होगी सेरेमनी

2024 में होने वाले फिल्म फेयर अवार्ड के नॉमिनेशंस अनाउंस हो चुके हैं, सोमवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान करण जौहर, जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने इस बारे में जानकारी दी...
Filmfare 2024
Filmfare 2024google

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। 69 वें फिल्म फेयर अवॉर्ड 2024 के नॉमिनेशंस जारी हो गए हैं। इस साल होने वाले इस फिल्मफेयर में आश्चर्य कर देने वाली बात तो यह है कि शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के दो नॉमिनेशंस मिले हैं। पहली फिल्म जवान और दूसरी डंकी के लिए। वहीं फिल्म एनिमल ने इस साल सबसे ज्यादा 19 नॉमिनेशंस अपने नाम किए हैं। इन नॉमिनेशंस की लिस्ट में विक्रांत मैसी का भी नाम शामिल है। उनकी फिल्म 12th फेल को भी कुछ मेजर कैटिगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं।

गुजरात में होगा फिल्म फेयर का इवेंट - 28 जनवरी को 69 वें फिल्म फेयर अवार्ड 2024 का आयोजन गुजरात में होना है। बॉलीवुड के लिहाज से या फिल्म फेयर सबसे बड़े अवार्ड में से एक माना जाता है। 28 जनवरी को होने वाले इस बिग इवेंट में आयुष्मान खुराना के साथ करण जौहर और मनीष पॉल स्टेज पर होस्ट करते नजर आएंगे।

फिल्म फेयर अवार्ड के मुख्य नॉमिनेशंस -

* बेस्ट फिल्म - 69 वें फिल्म फेयर अवार्ड के मुख्य नॉमिनेशंस में शामिल बेस्ट फिल्मों में एनिमल, जवान, 12th फेल, पठान, OMG 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन फिल्मों के नाम नॉमिनेशंस में शामिल है।

* बेस्ट एक्टर ( Male ) - फिल्म गैर की मुख्य नॉमिनेशन लिस्ट में मेल एक्टर में रणबीर कपूर ( एनिमल ), विकी कौशल ( सैम बहादुर ), शाहरुख खान ( डंकी ), रणवीर सिंह ( रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ) और सनी देओल को ( ग़दर 2 ) के लिए।

* बेस्ट एक्टर ( Female ) - 69 वें फिल्म फेयर अवार्ड में शामिल फीमेल एक्ट्रेस के नाम कियारा आडवाणी ( सत्य प्रेम की कथा ), रानी मुखर्जी ( मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे ), आलिया भट्ट ( रॉकी और रानी ), तापसी पन्नू ( डंकी ) और दीपिका पादुकोण ( पठान ) के लिए शामिल।

इस फिल्म फेयर अवार्ड सेरेमनी में स्टेज पर चार चांद लगाने के लिए रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, करीना कपूर और जान्हवी कपूर परफॉर्म करते व स्टेज पर धमाल मचाते नजर आएंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in