famous-cinematographer-kv-anand-died-of-a-heart-attack
famous-cinematographer-kv-anand-died-of-a-heart-attack

मशहूर सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

जाने -माने निर्देशक व सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 54 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार,कल देर रात केवी आनंद को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वह खुद ही कार चला कर चेन्नई के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां आज सुबह करीब 3 बजे उनका निधन हो गया। केवी आनंद ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1994 में मलयालम फिल्म ‘थेनमविन कोम्बाथ’ में सिनेमैटोग्राफर के रूप में की थी। इस फिल्म के लिए केवी आनंद को बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद केवी आनंद ने कई फिल्मों की सिनमैटोग्राफी की, जिसमें बॉलीवुड की फिल्म 'डोली सजा के रखना', शाहरुख खान स्टारर 'जोश', अनिल कपूर स्टारर 'नायक : द रियल हीरो', अजय देवगन स्टारर 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' और अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन स्टारर 'खाकी' आदि शामिल हैं। इसके अलावा केवी आनंद ने साल 2005 में तमिल फिल्म ‘काना कानदेन’ से निर्देशकीय पारी की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने ‘को’, ‘आयन’, ‘मातरान’, ‘आनेगन’, ‘कावन’, और ‘कापान’ जैसी कई चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया। केवी आनंद के आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in