
रफ़्तार डेस्क,नई दिल्ली: 3 नवंबर को उर्फी जावेद का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसमें पुलिस उर्फी को हिरासत में लेती हुई नजर आ रही थी। इस वीडियो के वायरल होते ही हर तरफ उर्फी के अरेस्ट होने की खबर आग के जैसे फैल गई। दूसरी तरफ कई लोग तो ये बोल रहे थे, की उर्फी का प्रैंक भी हो सकता है। अब उर्फी का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे वो जेल के अंदर बोल्ड फोटोशूट करवाती दिखी। लेकिन अरेस्टिंग वाले विडिओ पर मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
उर्फी जावेद के इस वीडियो में आप देखें किस तरह से सलाखों के पीछे पहुंचकर उन्होने फोटोशूट करवाया है। उर्फी ने इस फोटोशूट की झलक को खुद ही शेयर किया है। उन्होने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा ‘मेरे फैशन के लिए फैशन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोई भी मुझे रोक नहीं सकता। @Freakinsindia के साथ अपने कोलेबरेशन FREAKIN' UORFICATION की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं।
उर्फी के पुलिस द्वारा पकड़े जाने का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है,जो केवल पब्लिसिटी के लिए ही बनाया गया है।वहीं मुंबई पुलिस ने खुद अपने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें मुंबई पुलिस की ओर से साफ शब्दों में लिखा गया है। कि पुलिस के साथ इस तरह का घटिया मजाक हलके में नहीं किया जाएगा। उर्फी की टीम द्वारा किए गए इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उफी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस को बदनाम करने वर्दी का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट में साफ लिखा है। कि पब्लिसिटी के लिए मुंबई पुलिस की ब्रांडिंग करना एक आरोप है।पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करना अपराध है। इसके लिए उर्फी जावेद पर आईपीसी की धारा 171, 419, 500, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।