
रफ़्तार डेस्क ,नई दिल्ली। एल्विश यादव इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। आप को बता दे एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी 2 के विजेता भी हैं। पुलिस ने उन्हें हाल में ही रेव पार्टी मामले में नोटिस भेजा था, अब इस मामले में एल्विश से पुलिस ने मंगलवार की रात पूछताछ की है। ये पूछताछ करीब 3 घंटे चली है। एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान नोएडा पुलिस से कहा कि वह बेगुनाह हैं। उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है, पुलिस का कहना है कि, जब तक सारे मामले की जांच के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
सांप तस्करी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद मेनिका गांधी ने भी एल्विश यादव को गिरफ़्तार करने की मांग की थी। एल्विश और उनके साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगाया गया हैं। इनमें प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल और विदेशी लड़कियों को बुलाए जाने की बात कही गई है। एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।