
रफ़्तार डेस्क ,नई दिल्ली। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश और उनके साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगाया था । इनमें प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल और विदेशी लड़कियों को बुलाए जाने की बात कही गई है। एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था । पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। एल्विस यादव एक यूट्यूबर है और इनकी काफी अच्छी फैंस फोल्लोविंग है, वहीं ये बिगबॉस ओटीटी के विजेता भी बने थे।
सांप तस्करी के पुरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद मेनिका गांधी ने भी एल्विस यादव को गिरफ़्तार करने की मांग की। इस हे बीच एक ऑडियो क्लिप वाइरल हुआ है, जिसने एल्विश की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। शिकायतकर्ता की और से एक फर्जी ग्राहक और सांप लेकर आये राहुल की बात चीत का दवा किया जा रहा है। इस बात चीत के दौरान एल्विश यादव का भी जिक्र है, वायरल वीडियो में राहुल कहता है कि ऐसा सांप लेकर आएगा की सब खुश हो जाएंगे, दोनों पक्षों में पैसे को लेकर बात होती है। इस बीच एल्विश का नाम आता है,बात कर रहा शख्स कहता है कि एल्विस से नंबर मिला है। इस पर राहुल का कहना था की एल्विस यादव उन्हें काफी बार बुला चुके हैं।
एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है। जिसपर एल्विस ने कहा की ''आज मैं सुबह सो के उठा तो मैंने देखा की मेरे बारे में मीडिया में काफी कुछ आया हुआ है, मेरे खिलाफ यह अफवाह फैलाई जा रही है की मैं यानि एल्विश यादव गिरफ़्तार हो गया है, जबकि ऐसा कुछ है ही नहीं और यह जितने भी आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है। वो सब बेबुनियाद है, सारे फेक है। इनमे कोई सच्चाई नहीं है, मैं यूपी पुलिस, नॉएडा पुलिस और माननीय योगी आदित्यनाथ को कहना चाहता हूँ की अगर इस मामले में मेरी 1 % भी गलती होगी, तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूँ। वहीं मीडिया से कहूँगा की बिना कोई ठोस सबूत के मेरे बारे में कुछ भी गलत न फैलाय मेरा नाम न ख़राब करे, मेरा इन इल्जामो से 100 मील तक का कोई लेना देना नहीं हैं