Dunky on OTT: शाहरुख खान की 'Dunky' ने मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने से पहले कमाएं करोड़ों

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के राइट्स जियो सिनेमा ने खरीद लिया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू अहम भूमिका में किंग खान का साथ देंगी। फिल्म को राजकुमार हेरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
डंकी मूवी के बिके ओटीटी राइट्स
डंकी मूवी के बिके ओटीटी राइट्स Social Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | शाहरुख़ खान के सालो फ्लॉप फिल्मो के वनवास के बाद दोबारा बड़े परदे पर धमाकेदार एंट्री की है। सालो में एक फिल्म करने का नियम त्याग कर अब लगातार फिल्मो को बेधड़क होकर शाहरुख़ एक के बाद एक हिट दे रहे है। कुछ महीने पहले रिलीज़ हुई पठान का क्रेज उनके फैंस से उतरा भी नहीं था की जवान ने मानो उन्हें केवल शाहरुख़ को देखने पर मजबूर कर दिया। अब बारी डंकी की है , फिल्म अभी सोशल मीडिया पर ढंग से उतरी भी नहीं है , लेकिन कमाई करोड़ो में कर ली है।

डंकी मूवी के बिके ओटीटी राइट्स

शाहरुख खान की अगली मूवी डंकी के ओटीटी राइट्स को बेच दिया गया है। फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों में कमाई हो चुकी है। डंकी में फैंस को शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है, नई जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीद है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे की फिल्म नेटफ्लिक्स या अमेज़ॉन पर आएगी, लेकिन बाजी जिओ सिनेमा ले गया। फिल्म के सैटलाइट राइट्स जिओ ने 230 करोड़ में खरीदे हैं, हालांकि अभी तक इसको लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

मुन्नाभाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स जैसे बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार हिरानी ने ही डंकी को डायरेक्ट किया है, जबकि डंकी को गौरी खान, ज्योति देशपांडे और राजकुमार हिरानी के साथ प्रोडूस कर रहे हैं। माना जा रहा है की फिल्म में विक्की कौशल भी दिखाई देने वाले हैं।

Related Stories

No stories found.