Chandramukhi 2: फिल्म चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर हुआ जारी, दोबारा फैंस का दिल जीतने को तैयार कंगना

चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत अहम किरदार निभा रही है। जिसका ट्रेलर जारी कर दिया है, फिल्म सीक्वल है।
चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर हुआ जारी
चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर हुआ जारीWEB

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मानी जाती है। वे रियल लाइफ में काफी बोल्ड और डेरिंग है। एक्टिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने तनु वेड्स मनु औऱ क्वीन जैसे फिल्मों में शानदार किरदार निभाया है। वे काफी समय से हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं रही है। उनकी कई सारी फिल्म फ्लॉप हो चुकी है, जिसके बाद उन्होंने चंद्रमुखी में किस्मत आजमाने का फैसला किया है। इसकी बात करें तो ये 2005 में आई तमिल मूवी चंद्रमुखी 2 का सीक्वल माना जा रहा है।

ट्रेलर हो गया जारी

कंगना रनौत की मूवी chandramukhi 2का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसको लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। कई फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर न चलने के बाद वे चंद्रमुखी 2 करने जा रही हैं । ये साल 2005 में आई तमिल मूवी 'चंद्रमुखी 2' वाला सीक्वल बताया गया है। अब इसका नया ट्रेलर आया है। वहीं फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। यह 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

हॉरर सीन के साथ ट्रेलर की शुरुआत

Chandramukhi 2 के हिंदी ट्रेलर की शुरुआत एक हवेली के साथ होती है। 17 साल पहले जब गंगा ने खुद को चंद्रमुखी समझने के बाद तांडव मचाना शुरु कर दिया था, मानो पूरे गांव में प्रलय आ गया हो, अब तो खुद चंद्रमुखी ही आ चुकी है। इसके बाद राघव लाॅरेंस की एंट्री होती है। जिनको लेकर बताया गया कि उनके आने के साथ हवेली में सबकुछ ठीक होने जा रहा है। एक मंदिर भी मौजूद है। जिसको किसी ने साफ करना शुरु कर दिया तो उसकी मौत हो जाती है। सबसे अहम बात ये है कि परिवार में मौजूद एक सदस्य को चंद्रमुखी वश में करती है।

कब रिलीज हुआ था चंद्रमुखी का सीक्वल

Chandramukhi फिल्म साल 2005 में रिलीज हो चुकी थी। इस तमिल कॉमेडी मूवी को पी वासु द्वारा लिखा और डायरेक्ट कर दिया था। ये साल 2004 में रिलीज होने वाली कन्नड़ मूवी Apthamitra का रीमेक बताया गया है। Apthamitra भी 1993 में रिलीज हुई मलयालम मूवी Manichitrathazhu की रीमेक के तौर पर बनाई गई थी। फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में नजर आ रहे थे। साल 2007 में इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने वाला 'भूल भुलैया', जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल के अलावा कई स्टार्स का जलवा देखने को मिला था। फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in