
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अकसर चर्चा में बनी रहती है। कभी पर्सनल लाइफ में उनके साथ कुछ रोचक चर्चा होती है। कभी वे मूवी के लिए या किरदार निभाने के लिए खूब सुर्खियां बटोर लेती है। फिलहाल, चंद्रमुखी 2 में उन्होंने लंबे समय के बाद शानदार वापसी किया है। वहीं कंगना से इस फिल्म को लेकर काफी फैंस उत्सुक लग रहे थे। लेकिन फिल्म की बात करें तो कुछ खास प्रभाव नहीं हुआ है। फिल्म का दूसरे दिन के कलेक्शन से लग रहा है कि दर्शकों पर इस बार कंगना जादू कम ही चला है। फिल्म का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन कम होने से मेकर्स के अलावा कंगना की उम्मीदों पर अभी तक फिल्म खरी नहीं उतर सकी।
जानकारी के अनुसार, चंद्रमुखी 2 पहले दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन करने मे कामयाब रही थी। फिल्म की बात करें तो हिंदी में 17 लाख, तमिल में 5.58 करोड़ और तेलुगू में 2.5 करोड़ तक की कमाई की। जबकि दूसरे दिन फिल्म 4.50 करोड़ ही बनाकर सीमित रह गई। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 12.75 करोड़ है। फिल्म में वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की संभावना है।