तीन सालों से क्यों नहीं रीलीज हो रही अजय देवगन की ये फिल्म वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बोनी कपूर के निर्देशक में बन रही फिल्म ' मैदान ' बीते तीन सालों में 8 बार टल चुकी है इस फिल्म की शूटिंग 2019 के अंत तक पूरी हो गई थी.....
 फिल्म ' मैदान '
फिल्म ' मैदान 'google

नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। बोनी कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ' मैदान ' पिछले तीन सालों से रीलिज होने राह में है , इस फिल्म के लीड रोल में नजर आ रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन है इस स्पोर्ट्स ड्रामा की फिल्म को शूट हुए 3 साल हो गए हैं पर फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने इस मेगा बजट फिल्म के बारे में बात की उनके सीधे तौर पर कहना था कि यह फिल्म पैंडेमिक की वजह से टली और अब टलती ही जा रही है 2019 में सूट पूरा होने के बावजूद फिल्म इतनी डिले हो चुकी है कि मुझे इंश्योरेंस कंपनी से ढंग का अमाउंट भी नहीं मिला इंटरव्यू के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा पांडेमिक और खराब मौसम के चलते फिल्म की शूटिंग काफी ढीले रही हालांकि ज्यादातर फिल्में आर्टिफिशियल ढंग से सूट होती हैं पर इस फिल्म के लिए मैंने नेचुरल टर्फ वाला ग्राउंड बनाया हमने 6 महीने के लिए 16 एकड़ का मैदान लीज पर लिया था जिसका रेंट मुझे शूटिंग ना हो पाने की स्थिति में भी देना पड़ा.

क्या कर्ज तले दबे हैं , बोनी कपूर-

फिल्म निर्देशक बोनी कपूर ने कहा, मैदान के अलावा मेरे ऊपर किसी भी तरह का कोई उधार नहीं है। मैं इसके लिए निराश नहीं होता पर इस फिल्म की वजह से मुझे रात में नींद नहीं आती, जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा की सिचुएशन मेरे हाथ में नहीं है।

फिल्म के रिलीज होने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं-

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियामणि की यह फिल्म इस साल 23 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी भी इसकी नई रिलीज डेट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

फिल्म की कहानी-

मैदान फिल्म की कहानी में 1952 से लेकर 1962 तक इंडियन फुटबॉल के उसे गोल्डन पीरियड को दिखाया गया है। इस समय इंडियन टीम ने लगातार दो बार ओलंपिक में जगह बनाई थी। अगर ये फिल्म समय पर रिलीज हो जाती है, तो दर्शकों का इस फिल्म को भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद थी।

Related Stories

No stories found.