नई दिल्ली, हिन्दुस्थान डेस्क। विद्या बालन फिल्म नीयत से चार बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अनु मेनन के निर्देशन में बनी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में विद्या बालन एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो एक हत्या से जुड़े रहस्यों को उजागर करती है।
नीयत हुई पर्दे पर फेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस ने डर्टी पिक्चर, परिणिता जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में विद्या बालन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था और अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे। उनकी आखिरी सोलो नाटकीय फ़िल्म सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित ‘तुम्हारी सुलु’ थी। अपनी पिछली कुछ फिल्मों में विद्या बालन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए नीयत को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई थीं, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद भी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी।
दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है
फ़िल्म की बात करें तो इस फिल्म में दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री का निर्देशन अनु मेनन ने किया है, जिन्होंने पहले विद्या बालन के साथ फिल्म शकुंतला देवी में काम किया था। विद्या बालन के अलावा, नियत के कलाकारों में राम कपूर, राहुल बोस, शहाना गोस्वामी, नीरज काबी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निकी वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली और दानेश रज़वी शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in