Tusshar Kapoor HBD: बिना डायलॉग बोले तूषार कपूर मचाते हैं तहलका, जानें शादी न करने को क्यों लिया फैसला

Tusshar Kapoor Career: एक्टर तुषार कपूर का आज बर्थडे हैं। लोगों के बीच तुषार कॉमेडी फिल्मों में प्ले किए गए किरदार को लेकर फेमस हैं।
एक्टर तूषार कपूर।
एक्टर तूषार कपूर। @TusshKapoor एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्टर तुषार कपूर का आज बर्थडे हैं। लोगों के बीच तुषार कॉमेडी फिल्मों में प्ले किए गए किरदार को लेकर फेमस हैं। बिना डायलॉग के लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने वाले तुषार का ग्लैमर वर्ल्ड में अलग जलवा है। एक्टर ने कॅरियर में कई एक्टरों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

फिल्मफेयर अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित

तुषार ने कॅरियर की शुरुआत 2001 में की थी। उन्होंने फिल्म मुझे कुछ कहना हैं से डेब्यू किया था। फिल्म में तुषार के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं। तुषार की यह पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। फिल्म के लिए तुषार को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर डेब्यू से नवाजा गया था। उनका फिल्म इंडस्ट्री की नामी फिल्मी फैमिली से रिश्ता है। तुषार की बहन एकता कपूर को टेलीविजन क्वीन कहा जाता है। उनके पिता जाने-माने एक्टर जितेंद्र हैं।

फिल्म में गूंगा बन फेमस हुए

तुषार को 2005 में एडल्ट कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम में रितेश देशमुख संग देखा गया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि तुषार को असली पहचान रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल से मिली। फिल्म से ज्यादा तो तुषार का रोल लोगों में चर्चा में बना था। आज भी लोग एक्टर को सबसे ज्यादा 'गोलमाल' के लकी रोल के लिए याद करते हैं। फिल्मों में उन्हें पहचान लंबे वक्त बाद 'गोलमाल' में गूंगा बनकर मिली। इस फिल्म से रातोंरात उनकी किस्मत बदल गई। फिल्म में बिना बोले तुषार ने धमाका किया। तुषार ने 'गोलमाल 2', 'खाकी' और 'शूट आउट एट वडाला' जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों में शानदार काम किया है।

खुद को किसी के साथ बांटना नहीं चाहता: तुषार

तूषार ने इंटरव्यू ने कहा था-वह सिंगल और खुश हैं। खुद को किसी संग बांटना नहीं चाहते हैं। उनकी शादी करने की योजना न तो है, न भविष्य में होगी। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने इस फैसले पर जरा भी संदेह नहीं है।

एक बच्चे के पिता हैं तुषार

भले तुषार शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन वह एक बच्चे के पिता हैं। वह 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके पिता बनने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। उन्होंने लक्ष्य के जन्म के बाद कहा था कि वह पिता बनकर बहुत खुश हैं। अब उनका परिवार पूरा हो गया है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.