Leo: तमिल स्टार थलापति विजय और संजय दत्त की जुगलबंदी छाई, मिनटों में करोड़ों लोगों ने देखा 'लियो' का ट्रेलर

Film Leo: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म लियो का ट्रेलर हर ओर छाया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं।
फिल्म लियो का पोस्टर। इसमें थलापति विजय और संजय दत्त दिख रहे हैं।
फिल्म लियो का पोस्टर। इसमें थलापति विजय और संजय दत्त दिख रहे हैं। सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म लियो का ट्रेलर हर ओर छाया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं। कल ट्रेलर लांच हुआ था। फिल्म से जुड़ी दो बातें खास हैं। पहली फिल्म में तृषा कृष्णन के साथ थलापति विजय 14 साल बाद नजर आएंगे। दूसरा विजय के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले यह ट्रेंड कर रहा था।

25 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा ट्रेलर

थलापति विजय की फिल्म लियो का ट्रेलर सन टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर हुआ है। लोगों में पहले से ट्रेलर को लेकर बेहद एक्साइटमेंट थी। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि #LeoTrailer ने महज 20 मिनट 32 सेकेंड में ही 1 Million लाइक्स बटोरे हैं। ट्रेलर को अब तक 25 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

19 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

‘लियो’ का ट्रेलर बेहद शानदार है। फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। बता दें यह फिल्म थलापति विजय की पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाना है। फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ में रिलीज हुआ है।

खतरनाक अंदाज में नजर आएंगे संजय दत्त

फिल्म में थलापति विजय के अलावा संजय दत्त खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं। तृषा कृष्णन का भी अहम रोल है। इनके अलावा अर्जुन सरजा और अर्जुन दास भी खूंखार अंदाज में दिखेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.