Tiger Nageshwar Rao release: तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म धमाकेदार एक्शन के साथ आज रिलीज

Tiger Nageshwar Rao release: तेलुगू सुपरस्टार रवि तेजा अपने फैंस के साथ रूबरू हो चुके हैं,उनकी फिल्म टाइगर नागेश्वर राव बड़े परदे पर आ चुकी है।
' टाइगर नागेश्वर राव '
' टाइगर नागेश्वर राव 'google

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। रवि तेजा जल्द ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'टाइगर नागेश्वर राव ' फिल्म ला रहे हैं, वामसी के निर्देशन में बनी फिल्म एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म में रवि तेजा के साथ अनुपम खेर, नूपुर सेनन , जॉन अब्राहम , रेनू देसाई , नासर और अदुकलम नरेन भी है , अधरम मधुरम इस फिल्म के संगीत की बात करें तो इसका संगीत जीबी प्रकाश कुमार द्वारा तैयार किया गया है।

फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज़

' टाइगर नागेश्वर राव ' आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को सीबीएफसी ने UA सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म धमाकेदार एक्शन के साथ फैंस को आकर्षित करने और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म टाइगर नागेश्वर राव की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता एक चोर के किरदार में नजर आ रहे हैं ।वही फिल्म वाल्टर विरैया और रावड़ासुर के बाद अभिनेता की तीसरी फिल्म रिलीज हो रही है , यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित है। जिसमें एक प्रसिद्ध कर टाइगर नागेश्वर राव के आसपास घूमती नजर आ रही है, जो कई चोरी कई डकैतियों का मास्टरमाइंड कहा जाता था। टाइगर नागेश्वर राव डकैती के बाद कैसे पुलिस से बच निकलता था, इसी पर आधारित इस फिल्म का लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म इन भाषाओं में होगी रिलीज

' टाइगर नागेश्वर राव ' फिल्म तमिल , हिंदी , कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी डब की जाएगी। एक साथ सभी भाषाओं में रिलीज भी की जाएगी, इन भाषा प्रेमी दर्शकों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से अच्छी खबर सामने आई है।

Related Stories

No stories found.