Tabu HBD: तब्बू को शादीशुदा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से हो गया था प्यार, शादी के लिए इतने साल किया इंतजार

Tabu Birthday Special:खूबसूरत अदाकारा तब्बू (Tabu) इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में हैं। वह बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक शानदार परफॉरमेंस दे चुकी हैं।
Tabu
TabuSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। खूबसूरत अदाकारा तब्बू (Tabu) इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में हैं। वह बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक शानदार परफॉरमेंस दे चुकी हैं। हैदराबाद में 4 नवंबर 1971 को जन्मी तब्बू कम उम्र में ही फिल्मी करियर शुरू किया था। अब भी वह काफी एक्टिव हैं। इस साल तब्बू (Tabu Birthday) बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं। एक्ट्रेस शानदार एक्टिंग, प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। उनकी शादी को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई चर्चे होते रहते थे।

कई नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

तब्बू कॅरियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के रूप में देवानंद की फिल्म हम नौजवान से की थी। बतौर एक्ट्रेस सफर 1994 में रिलीज हुई फिल्म पहला-पहला प्यार (Pahla Pahla Pyar) से कॅरियर शुरू की थी। इन्हें फिल्म विजयपथ से पहचान मिली। एक्ट्रेस का रियल नेम बस्सुम फातिमा हाश्मी है। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस कई नेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

अफेयर्स की सुर्खियां

तब्बू की पर्सनल लाइफ की बात इंडस्ट्री में उनके अफेयर्स के कई चर्चे हैं। अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ फिल्मों रोमांस करने वाली एक्ट्रेस का दिल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के लिए धड़कता था। इसको लेकर कहा जाता है कि एक्ट्रेस का इस उम्र में सिंगल होने का कारण नागार्जुन हैं। दरअसल, तब्बू के अफेयर्स के चर्चे इंडस्ट्री में कई लोगों से बताया जाता है, लेकिन एक्ट्रेस के दिल में अलग जगह बनाने वाले नागार्जुन और तब्बू का प्यार बहुत पुराना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस शादीशुदा एक्टर के प्यार में पड़ी थी और उनसे शादी करने के लिए 10 साल तक इंतजार कीं।

मेरे सिंगल होने का कारण सिर्फ अजय: तब्बू

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सिंगल रहने के कारण पर कहा था-अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड थे। हमारे बीच समय के साथ दोस्ती हो गई। जब मैं यंग थी तो समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे। मेरे ऊपर नजर रखते थे। मुझसे कोई लड़का बात करने की कोशिश करता तो उसे मारने-पीटने की धमकी देते थे, दोनों बड़े गुंडे थे। आज मैं सिंगल रह गई हूं तो इसकी वजह सिर्फ अजय है। मुझे उम्मीद है कि उसे पछतावा होगा।

अजय और तब्बू ने इन फिल्मों में किया है साथ काम

बता दें अजय देवगन के साथ तब्बू ने ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘तक्षक’, ‘दृश्यम’ (Drishyam), ‘फितूर’ (Fitoor), ‘गोलमाल अगेन’ (Golmal Again), ‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyar De), ‘भोला’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। दोनों 2022 की हिट फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) नजर आए थे। आखिरी बार दोनों फिल्म भोला में नजर आए थे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.