
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ हैं। बॉलीवुड की दिलकश हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। सनी लियोन रेड कार्पेट पर ग्रीन कलर के गाउन में नजर आ रही हैं।
सनी लियोन ने अपने कान्स डेब्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
सनी थाई स्लिट गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं। सनी लियोन ने अपने कान्स डेब्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, "कान्स फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन केनेडी के लिए बहुत अच्छा रहा। मुझे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया इलिया वान्ज़र्ट"।
कैनेडी के प्रीमियर में शामिल हुई सनी
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी अपनी नई फिल्म कैनेडी के प्रीमियर में शामिल होने पहुंची थीं। ये फिल्म अनुराग कश्यप के द्वारा निर्देशित की गई है। इसमें मुख्य कलाकार के रुप में राहुल भट्ट और सनी नजर आएंगे। इसके पहले मृणाल, उर्वशी, ऐश्वर्या और सारा ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा था।
विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in