
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर 20 अक्टूबर को कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत, दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 और साउथ स्टार रवि तेजा और नुपूर सेनन स्टारर फिल्म टाइगर नागेश्वर राव शामिल हैं। वैसे, बॉलीवुड में गणपत की चर्चा अधिक हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म टाइगर नागेश्वर राव की गूंज सुनाई दे रही है। फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ टाइगर की 'गणपत' को पीछे छोड़ा है। बता दें फिल्म नागेश्वर राव में कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन हैं, जो साउथ में डेब्यू कर रही हैं।
पहले दिन टाइगर की फिल्म से तीन गुना अधिक कलेक्शन
फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 'गणपत' का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए था। जो फिल्म गणपत से तीन गुना ज्यादा है। रवि तेजा स्टारर टाइगर नागेश्वर राव का बजट सिर्फ 50 करोड़ रुपए है। जो गणपत के मुकाबले बेहद कम है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का बजट 150-200 करोड़ रुपए है।
कृति सेनन की बहन का साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू
फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में एक्टर रवि तेजा के साथ गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, अनुपम खेर, नस्सार, मुरली शर्मा अहम किरदार में हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in