
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| सिंघम अगेन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। मूवी के रिलीज होने से पहले ही फैंस काफी एक्साइटेड हो चुके हैं। इस फिल्म के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। फैंस फिल्म के रिलीज होने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, टाइगर श्राफ भी नजर आएंगे। इन सभी स्टार्स का लुक भी सामने आ चुका है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सांझा की है। तस्वीर शेयर कते हुए उन्होंने सिंघम अगेन में शामिल होने को लेकर घोषणा की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ' आला रे आला, ‘सूर्यवंशी’ आला, एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की एंट्री का समय. क्या आप तैयार हैं ? ’ यह तस्वीर अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की सेकंड एनिवर्सरी के मौके पर शेयर की गई।