
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम खासा चर्चा में आ गए हैं। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैंस की क्लास लगा रहे हैं। यह वीडियो एक कॉन्सर्ट का है। प्रोग्राम में गाने के दौरान फैंस की हरकत उन्हें पसंद नहीं आई और वह उस पर भड़क गए।
आतिफ असलम पर पैस लूटा रहा था शख्स
वायरल वीडियो में एक फैन आतिफ असलम पर पैसा लुटाते दिख रहा। इस पर वह अपने फैन पर भड़क गए। वायरल वीडियो में वह फैन से कह रहे-आप आओ और इन पैसों को उठा लो और इन्हें दान कर दो। इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे। वहीं, कुछ लोग वीडियो पर कमेंट कर भी कर रहे हैं।
यूजर्स बोला-पाकिस्तान को पैसे डोनेट कर रहे
आतिफ असलम के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा-सिंगर से मुन्नी बदनाम हुई क्यों बना दिया आतिफ असलम को? कई यूजर्स आतिफ असलम को पाकिस्तानी होने की वजह से ट्रोल भी कर रहे। लोगों ने कहा- वो पैसे डोनेट ही कर रहा है, पाकिस्तान को'।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in