Shah Rukh Khan की 'Jawan' फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' हुआ रिलीज

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ को लेकर दर्शकों का उत्साह बना हुआ है। फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ जारी कर दिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म एक्शन सीन से भरपूर है।
Jawan
JawanSocial Media

नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ को लेकर दर्शकों का उत्साह बना हुआ है। फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ जारी कर दिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म एक्शन सीन से भरपूर है। अब इसी के साथ ही फिल्म का फुट-टैपिंग डांस नंबर सामने आया है।

Jawan
JawanSocial Media

गाने को फेमस शोबी ने कोरियोग्राफ किया है

ये एक सेलिब्रेटरी ट्रैक है, जो अनिरुद्ध के सिग्नेचर म्यूजिक प्रतिभा के साथ जीवंत होने के साथ ही हर किसी को झूमने के लिए मजबूर करने का वादा करता है। गाने को फेमस शोबी ने कोरियोग्राफ किया है, जो ट्रैक की ऊर्जा को बढ़ाता है, जो यकीनन दर्शकों को दीवाना कर देगा। प्रशंसित इरशाद कामिल के लीरिक्स के साथ ‘जिंदा बंदा’ अनिरुद्ध की बहुमुखी प्रतिभा को भी दर्शाता है, जिन्होंने न केवल ‘जवान’ के लिए पूरे एल्बम की रचना की, बल्कि एनर्जी से भरपूर इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी। यह गाना फिल्म की भावना, भव्यता, जीवंतता और उत्सव को जाहिर करता है।

Jawan
JawanSocial Media

1000 लोगों के साथ किया डांस

इस गाने की शूटिंग पांच दिनों तक चली और इसका नतीजा भव्यता और उत्सव से भरा है, जिसमें शाहरुख खान की बेजोड़ एनर्जी और डांस मूव्स को 1000 से अधिक प्रतिभाशाली फीमेल डांसर्स के साथ दिखाया गया है। यह गाना आकर्षक विजुअल्स और अनिरुद्ध की शानदार धुनों का एकदम परफेक्ट मेल है, जो पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर देता है। यह गाना अब सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफार्मों पर हिंदी, तमिल, और तेलुगु में उपलब्ध है। जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.