Hindustani 2 Teaser: कमल हासन की सुपरहिट फिल्म का 27 साल बाद सीक्वल, टीजर में भ्रष्ट सिस्टम पर दिखा वार

Kamal Haasan Hindustani 2: कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन और निर्देशक शंकर की 'इंडियन 2' का टीजर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का धांसू इंट्रो टीजर रिलीज किया।
फिल्म हिंदुस्तानी 2 का पोस्टर।
फिल्म हिंदुस्तानी 2 का पोस्टर।@KicchaSudeep एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन और निर्देशक शंकर की 'इंडियन 2' का टीजर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का धांसू इंट्रो टीजर रिलीज किया। फिल्म को हिंदी में 'हिंदुस्तानी 2' नाम से रिलीज किया जा रहा। यह निर्देशक शंकर की पैन इंडिया फिल्म है, जो 90 के दशक में आई कमल हासन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म हिंदुस्तानी का सीक्वल है।

फिल्म हिंदुस्तानी रही थी ब्लॉकबस्टर

यह फिल्म उस वक्त ब्लॉकबस्टर रही थी। ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म लंबे समय से मेकिंग प्रोसेस में थी। अब यह पोस्ट प्रोडक्शन फेज में पहुंची है, जिसके बीच मेकर्स ने एक वीडियो के माध्यम से फिल्म का इंट्रोडक्शन फैंस को दिया है। मूवी अगले साल तक रिलीज हो सकेगी। फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की एक झलक वीडियो के जरिए दिखाई है।

फिल्म की स्टारकास्ट

मूवी हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल जैसे सितारे हैं। मूवी में ब्रह्मानंदम कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।

इतने करोड़ में बनी 'इंडियन 2'

निर्देशक शंकर की यह फिल्म लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जा रही। इसको बनाने में मेकर्स ने 250 करोड़ लगाए हैं। फिल्म को बनने में 3 साल से ज्यादा लगा है। ये फिल्म कई वजहों से बार-बार बनते-बनते रुकी और फिर बनी। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंद्र देने वाले हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.