Bollywood Newcomers: सलमान बोले-मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना...

Bollywood Debuts: कई एक्टर-एक्ट्रेस, सिंगर और बहनोई को लांच करने के बाद सलमान खान अब अपनी भांजी को लांच कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सलमान लगातार अपनी भांजी के स्पॉट हो रहे हैं।
सलमान खान अपनी भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री के साथ।
सलमान खान अपनी भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री के साथ।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कई एक्टर-एक्ट्रेस, सिंगर और बहनोई को लांच करने के बाद सलमान खान अब अपनी भांजी को लांच कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सलमान लगातार अपनी भांजी के स्पॉट हो रहे हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री (भांजी की बचपन की तस्वीर) को गोद में लिए तस्वीर पोस्ट की है। लिखा-"मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना। हमेशा याद रखो, अपनी तुलना खुद से ही करो। फिट होने के चक्कर में सेम मत हो जाना और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना। और मोस्ट इंपॉटर्ली, एक बार जो तुमने कमिटमेंट कर दी तो फिर मामू की भी नहीं सुनना। "

सलमान की गोद में अलीज़ेह अग्निहोत्री।
सलमान की गोद में अलीज़ेह अग्निहोत्री। सोशल मीडिया।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी शेयर कर रहे फर्रे टाइटल

कई बॉलीवुड सेलेब्स कुछ दिनों में फर्रे (Farrey) टाइटल की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद सलमान खान जल्द करने वाले हैं । फैरे फिल्म का टाइटल है। इसमें सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री लीड एक्ट्रेस हैं।

लीड रोल में नजर आएंगी अलीजेह अग्निहोत्री

सलमान आज इस प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे। कहा जा रहा कि फर्रे ऐसी फिल्म है, जिसमें अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री लीड रोल में नजर आएंगी। वैसे, अलिजेह ने पहले बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन नामक फिल्म साइन की थी। इसे सौमेंद्र पाधी डायरेक्ट कर रहे हैं। टीम ने पहले फिल्म पर काम शुरू किया है, लेकिन फर्रे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है, इसलिए यह अलीजेह की पहली रिलीज होगी।

फीचर फिल्म होगी फर्रे

फिल्म अनाउंस होने से पहले काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। वैसे, फिल्म से जुड़ी जानकारियां सीक्रेट रखी जा रही हैं। निर्माताओं ने केवल यह शेयर किया है कि अलीजेह फर्रे के कलाकारों में लीड रोल में हैं। निर्देशक, शूटिंग की तारीखें और शेष कलाकारों समेत अन्य जानकारियां गुप्त रखी जा रही हैं। फर्रे फीचर फिल्म होगी, जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना है ।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.