
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने वाली है। इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, सबसे खास बात ये है कि मूवी को दीवाली पर रिलीज किया जाना है। फिल्म को फेस्टिवल के दौरान मजबूत रिस्पांस के इरादे से रिलीज किया जाएगा।
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने कई रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की थी। फिल्म की कमाई एडवांस बुकिंग की वजह से एक करोड़ से अधिक हो चुकी है। बुकिंग ओपन होते ही टाइगर 3 के टिकट की बिक्री 89.64 लाख रुपये तक पहुंच गई थी, टिकटों की संख्या 32,192 तक है। ये आंकड़ा केवल 2डी वर्जन का बताया जा रहा है, जबकि सभी आंकड़ों को जोड़कर देखा जाए ,तो टाइगर 3 की कमाई 96.62 लाख पहुंच गई है।
माना जा रहा है कि टाइगर 3 एक शानदार रिकाॅर्ड बना सकती है। ये फिल्म दीवाली के मौके पर एक नया रिकाॅर्ड बनाकर इतिहास रच सकती है। इस फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म ने 21 घंटे में कम से कम 37,000 टिकट बेच लिया है।