Weekend ka Vaar: सलमान खान लगाएंगे ईशा मालवीय की क्लास, भारी पड़ गया डोज

सलमान खान ने बिग बाॅस में वीकेंड वार के दौरान ईशा मालवीय की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। इस शो में सलमान खान का ये पहला वीकेंड वार होगा।
सलमान खान इन बिग बाॅस 17 वीकेंड वाॅऱ
सलमान खान इन बिग बाॅस 17 वीकेंड वाॅऱweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | सलमान खान के शो बिग बाॅस में हर रोज कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बिग बाॅश शो शुरु होते ही हंगामा मचा हुआ है। वहीं शो में सभी कंटेस्टेंट आपस में खूब लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पहले अभिषेक कुमार खूब लड़ाई करते हुए नजर आ रहे थे। उसके बाद कल खानजादी और अंकिता में लड़ाई हुई थी। अंकिता को टीवी में काम न करने पर की बात बोलने के बाद बहस शुरु हुई थी। अभी वीकेंड वार का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें सलमान खान ईशा मालवीय की क्लास लगाते दिख रहे हैं।

वीकेंड वार ने ईशा मालवीय से पूछे तीखे सवाल

सलमान खान वीकेंड के वार में ईशा से बातचीत करने के दौरान उनकी क्लास लगाना शुरु करते हैं। पहले तो सलमान पूछते हैं कि आप दोनों में झूठा कौन लग रहा है। जिसके बाद मनारा कहती हैं कि ईशा है। वहीं अंकिता भी ईशा का नाम लेती हैं। वहीं घर के ज्यादा कंटेस्टेंट ईशा का ही नाम लेते हैं। जिसके बाद ईशा को कुछ समझ नहीं आता। वे कहती हैं कि मुझसे नहीं हो पाया। सलमान खान उनसे पूछते हैं कि पता है कि ये कितना सीरियस एलीगेशन है। आप सुविधा के अनुसार ही बीहेव करने में लगी हैं। तुमने मनारा को सेल्फ आब्सेस्ड बोला था। लेकिन आप स्वंय ही सेल्फ ऑब्सेस्ड हो।

यूजर्स ने दिया है शानदार रिएक्शन

इस प्रोमो को देखते ही कई सारे यूजर्स ने शानदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने बताया है कि असली रुप देखा लिया। वहीं दूसरे यूजर ने बताया कि सच्चा कौन दिख रहा है है। सब सुविधा के हिसाब से खेल रहे हैं।

ईशा मालवीय ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक को जमकर लगाई फटकार

बिग बॉस 17 की प्रीमियर नाइट के दौरान ईशा मालवीय ने सलमान खान के सामने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान अभिषेक कुमार मारने को लेकर भी आरोप लगा दिया था। शो में एंट्री होने के बाद दोनों में बदलाव देखने को मिला था। घर में दोनों एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे। वहीं सुपरस्टार सलमान खान ने ईशा मालवीय को समझाते हुए कहा कि सुविधा के मुताबिक अभिषेक का इस्तेमाल कर रही हैं।

Related Stories

No stories found.