
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एक्टर रोनित रॉय आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने इस एक्टर का जन्म नागपुर में 11 अक्टूबर, 1965 में हुआ था। रोनित (Ronit Roy Birthday) को छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहा जाता है। रोनित को इंडस्ट्री में 31-32 साल हो गए हैं। उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। रोनित की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इन्होंने कॅरियर की शुरुआत 1992 में रिलीज हुई फिल्म जान तेरे नाम से की थी।
पहचान मिलते ही रिजेक्ट करने लगे थे फिल्में
एक्टर अपनी पहली फिल्म से दुनियाभर में पहचान बनाई थी। कुछ समय बाद उनको फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे, तब उन्होंने फिल्मों को रिजेक्ट करना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उनके कॅरियर का ग्राफ गिरने लगा। एक्टर ने अपने कॅरियर को लेकर कई खुलासे किए हैं, जो हैरान करने वाले थे।
दो साल तक आमिर खाने के थे बॉडीगार्ड
रोनित रॉय (Ronit Roy) ने बताया है कि वो कॅरियर की शुरुआत में दो साल तक आमिर खान (Aamir Khan) के बॉडीगार्ड थे। इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। रोनित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर अपने काम को लेकर कड़ी मेहनत करते थे। आज भी करते हैं। वो भी उनके कदमों पर चलने की कोशिश करते थे और करते हैं।
इस प्रोड्यूसर ने बनाया था रॉनित को स्टार
कॅरियर का ग्राफ लगातार गिरने के बाद रोनित की जिंदगी में एक प्रोड्यूसर की एंट्री हुई, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। प्रोड्यूसर कोई और नहीं, बल्कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) थीं। इन्होंने एक्टर को फेमस टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसौटी जिंदगी की में मुख्य किरदार दिया था। इसने रोनित को रातों-रात स्टार बनाया था। इस समय एक्टर कई हिट फिल्मों और टीवी शो में नजर आते हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in