
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। राखी सावंत फिर शादी करने वाली है। इस बार वह पंजाबी लड़के से शादी करना चाहती है। अभी वह चंडीगढ़ में हैं। उन्होंने दूल्हा ढूंढने की जिम्मेदारी अपनी दोस्त अफसाना खान को दी है। बता दें राखी पंजाबी म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे अफसाना बना रही हैं।
अफसाना बहुत पुरानी दोस्ती
राखी और अफसाना खान की दोस्ती पुरानी है। राखी का बॉन्ड अफसाना से तब स्ट्रांग हुआ था, जब दोनों बिग बॉस 15 में नजर आईं थीं। इसके बाद राखी अफसाना की शादी में भी दिखी थीं। शादी में राखी ने धूम मचाया था। राखी कहती हैं कि अफसाना मेरे लिए मेरी दोस्त ही नहीं, मेरा परिवार है। उसने वादा किया है कि वह मेरे लिए गिफ्ट लेकर आएगी, जिसमें मांग टीके होंगे।
राखी को बहन मानती हैं अफसाना
अफसाना भी राखी सावंत को बहन की तरह मानती हैं। वह कहती हैं कि राखी ने मेरे गाने में एक्ट करने की इच्छा जताई। मुझे मेरे गाने के लिए एक पंजाबी कुड़ी चाहिए थी, लेकिन राखी पर भी वह आउटफि अच्छा लग रहा था। राखी ने मेरी शादी में आकर वादा पूरा किया था। अब मुझे मेरा वादा पूरा करना है। अफसाना ने कई बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ काम किया है। अब वे राखी साथ प्रोजेक्ट को करने जा रही हैं।
पंजाब के सीएम की बड़ी फैन हूं: राखी
राखी (Rakhi Sawant) बताती हैं पिछले साल मैं अफसाना के घर गई थी, मैं फैन हो गई थी। मुझे पंजाबी खाना बेहद पसंद आया था। मैं अमृतसर, जालंधर जाना चाहती हूं। मुझे मक्के दी रोटी, सरसों का साग, अमृतसरी कुलचे खाना है। राखी कहती हैं कि मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह की बड़ी फैन हूं। वह मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। राखी आगे कहती हैं कि मुझे पंजाबी बहुत पसंद हैं। मैंने अफसाना से कहा है कि एक पंजाबी दूल्हा मेरे लिए भी ढूंढ दो।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in